कोस्टा रिका के खिलाफ ब्राज़ील के नेमार की निगाहें

सोच्चि, 21 जून (वार्ता) : पांच बार की चैंपियन ब्राजील फीफा विश्वकप में अपनी असंतोषजनक शुरूआत के बाद शुक्रवार को कोस्टा रिका के खिलाफ जीत के साथ नॉकआउट का रास्ता तय करने उतरेगी जिसके लिये उसे हर हाल में जीत की दरकार है और इस बार फिर से सभी की निगाहें सुपर स्टार नेमार पर टिकी हैं। ब्राजील को विश्वकप में अपने सबसे निराशाजनक प्रदर्शन की बराबरी से बचने के लिये कोस्टा रिका के खिलाफ शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में जीत की जरूरत होगी। कोस्टा रिका को अपने ग्रुप ई के ओपनिंग मैच में सर्बिया से 0-1 से हार झेलनी पड़ी थी जबकि ब्राजील को स्विटजरलैंड ने 1-1 के ड्रॉ पर रोक दिया था। पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार खिलाड़ी और ब्राजील के स्टार फारवर्ड नेमार को विश्वकप के ओपनिंग मैच में अपने प्रदर्शन को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी है। स्विस टीम के खिलाफ ब्राजीली टीम ने 19 फाउल भी किए जिसमें अकेले 10 फाउल नेमार के हिस्से के थे। विश्व रिकार्ड करार के बाद बार्सिलोना से पीएसजी का हिस्सा बने दुनिया के सबसे महंगे फुटबालर नेमार का प्रदर्शन मैच में निचले दर्जे का रहा था। नेमार को इस प्रदर्शन के बाद मतलबी कहा जा रहा है और उनके प्रशंसक कह रहे हैं कि वह देश नहीं बल्कि खुद के लिये खेलते हैं। ऐसे में अब सभी की निगाहें नेमार पर टिकी हैं जिनपर कोस्टा रिका के खिलाफ खुद को साबित करने का सबसे अधिक दबाव है। ब्राजीली फुटबालर नेमार पैर में चोट से उबरने के बाद विश्वकप टीम का हिस्सा बने हैं और मंगलवार को ट्रेनिंग के दौरान उनके टखने में फिर से चोट लग गयी थी हालांकि ब्राजील के लिए उनके खेलने की उम्मीद है। वह इसी के साथ 1974-78 में सबसे खराब विश्वकप प्रदर्शन की बराबरी कर लेगी और निश्चित ही पांच बार की चैम्पियन टीम इस रिकार्ड की बराबरी नहीं करना चाहेगी।