सरकार द्वारा करवाए राज्य स्तरीय समारोह में कोई मंत्री नहीं पहुंचा

एस. ए. एस. नगर, 21 जून (के. एस. राणा):  मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मौके पंजाब सरकार द्वारा करवाए गए राज्य स्तरीय समागम में जहां पंजाब सरकार का कोई मंत्री शामिल नहीं हुआ, वहीं डिप्टी कमिश्नर किसी निजी कारणों कारण इस समागम में शामिल नहीं हो सके। इस समागम में किसी भी मंत्री के न पहुंचने को सियासी लोगों द्वारा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू किए कार्यक्रम में राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा ज्यादा दिलचस्पी न दिखाना कहा जा रहा है, लिहाजा यह समागम लोकल स्तर का बनकर रह गया। इस समागम की शुरूआत अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर चरनदेव सिंह मान, राकेश शर्मा डायरैक्टर आयूश विभाग पंजाब, एसडीएम डा. आर. पी. सिंह, संयुक्त कमिश्नर नगर निगम श्रीमति अवनीत कौर, सहायक कमिश्नर जसबीर सिंह, स्वास्थ्य व आयूश विभाग के अधिकारियों ने शमा रौशन करके की। इस मौके बोलते हुए डा. शर्मा ने कहा कि योगा भारतीय संस्कृति की दुनिया को महान देन है, विश्व स्तर पर मान्यता मिलने से योग को दुनिया में एक अलग पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि योगा शरीर व मन को अरोग रखने के साथ-साथ आत्मा के विकास में भी बढ़ावा करती है व आज के युग में बढ़ रहे प्रदूष्ण कारण व्यक्ति को घातक बीमारियों का शिकार होना पड़ रहा है। इन बीमारियों से टक्कर व शरीर को तंदरुस्त रखने के लिए योगा अभियास बहुत जरूरी है। इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर चरनदेव सिंह मान ने कहा कि शरीरिक तंदुरुस्ती के लिए हर व्यक्ति को योगा अभियास से जुड़ना चाहिए। उन्होनें खेन भवन में मिशन तंदुरुस्त पंजाब अंतर्गत पर्यावरण की स्वच्छता के लिए चंदन के पौधे भी लगाए व वन विभाग द्वारा इस अवसर पर दो हज़ार के करीब आम लोगों को विभिन्न प्रकार के पौधे नि:शुल्क बांटे गए। इस मौके योगा माहिर डा. गुरदीप कौर सहित आयूश विभाग के डाक्टरों व योगा माहिरों की अगुवाई में ज़िले के विभिन्न स्कूलों, कालेजों के विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, सीनियर सिटीजनों, ज़िले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, अध्यापकों व आम लोगों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर योगा किया। राज्य स्तरीय समागम में पंजाब स्वास्थ्य विभाग की डायरैक्टर डा. जसपाल कौर, डायरैक्टर परिवार भलाई विभाग पंजाब डा. नरेश कांसरा, सिविल सर्जन डा. रीटा भारद्वाज, ज़िला वन अधिकारी गुरअमनप्रीत सिंह बैंस, ज़िला शिक्षा अधिकारी शरनजीत सिंह व गुरप्रीत कौर धालीवाल, डा. लक्की वर्मा, डा. चंद्र कौंसल, सहायक डायरैक्टर युवक सेवाएं रुपिंद्र कौर, सहायक डायरैक्टर खेल विभाग पंजाब करतार सिंह, राज मल्ल, जसविंद्र कौर सहित डीके सालदी, ज़िला माल अधिकारी बलविंद्र पाल सिंह, एक्सीयन नगर निगम नरिंद्र सिंह दालम, डा. जपनीत शर्मा, डा. आशिमा शर्मा, डा. कविता, डा. क्रितिका भनोट समेत आयूश, स्वास्थ्य व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया।