50 माइक्रोन से कम के लिफाफे बने तो होगी कार्रवाई

जालन्धर, 21 जून (शिव): आल प्लास्टिक मैनुफैक्चरिंग एंड ट्रेडर वैल्फेयर एसोसिएशन के सदस्यों से हुई बैठक में पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन काहन सिंह पन्नू ने कहा है कि वह 50 माइक्रोन की मोटाई वाले लिफाफे बना सकते हैं व इसलिए कैबिनेट में मंज़ूरी लेने के लिए प्रयास करना चाहिए, परन्तु यदि इससे कम माइक्रोन की मोटाई वाले प्लास्टिक के लिफाफों का प्रयोग करता पकड़ा जाता है तो इससे मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। उद्योगपतियों ने स. पन्नू को मिलकर आश्वासन दिया कि वह इससे कम मोबाइल वाले लिफाफों का प्रयोग नहीं करेंगे। उन्होंने स. पन्नू को प्लास्टिक के यूनिटों को आ रही परेशानी बारे भी जानकारी दी।