संदोआ पर हुए हमले से सिद्ध हुआ कि राज्य में कानून नाम की कोई चीज़ नहीं : ‘आप’

चंडीगढ़, 21 जून (अजायब सिंह औजला): आम आदमी पार्टी के रोपड़ से विधायक अमरजीत सिंह संदोआ पर रेत माफिया द्वारा नूरपुर बेदी नज़दीक बेईहारा खड्ड पर किये गए जानलेवा हमले की आम आदमी पार्टी ने कड़े शब्दों में निंदा की। चंडीगढ़ में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पंजाब के सह प्रधान डाक्टर बलवीर सिंह, नेता सुखपाल सिंह खैहरा, विरोधी गुट के उप नेता सर्बजीत कौर माणूके, विधायक कंवर संधू, विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी, विधायक कुलतार सिंह संधवां, विधायक हरपाल चीमा व एडवोकेट दिनेश चड्ढा ने कहा कि आज के हमले ने यह बात सिद्ध कर दी है कि इस समय पंजाब में कानून नाम की कोई चीज़ नहीं है। डा. बलबीर सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के प्रयासों कारण पहले बेईहारा खड्ड कैंद्घसल की जा चुकी थी, परन्तु अब फिर वहां अवैध माइनिंग हो रही थी जिसका जायज़ा लेने विधायक वहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इससे पहले हरसाबेला खड्ड बारे भी विधायक प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं, परन्तु उस बारे कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। विरोधी गुट के नेता खैहरा ने कहा कि प्रदेश में अवैध माइनिंग सरकार की शह द्धद्भ हो रही है व मंत्री इसमें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राप्त माफिया के खिलाफ आवाज़ उठाने वालों पर हमले हो रहे हैं, परन्तु पुलिस व प्रशासन ऐसे मामलों में कुछ नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पंजाब के राज्यपाल को मिलकर विधायक संदोआ पर हुए हमले के लिए ज़िम्मेदार व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करेगा। इस अवसर पर आम आदमी यूथ विंग के प्रधान मनजिन्द्र सिंह सिद्धू, सह प्रधान संदीप धालीवाल, मालवा जौन के प्रधान सुखराज सिंह गोरा, दोआबा ज़ोन के प्रधान रोबी कंग व अन्य नेता भी मौजूद थे।