अच्छे काम को हमेशा पहल  सोनम कपूर

बॉलीवुड में एक दशक पूरा करने में सफल रही अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ की सहायक निर्देशक के रूप में काम करके की। इन दिनों वो अपनी नई फिल्म ‘वीरे दी वैडिंग’ को लेकर दर्शकों के ध्यान में चल रही हैं। सोनम की अभिनीत पहली फिल्म ‘सांवरिया’ थी। इसके बाद सोनम ‘खूबसूरत’, ‘नीरजा’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी कई फिल्मों के जरिये अपने चाहने वालों के रू-ब-रू हुईं। सोनम कहती हैं कि वो कभी भी फेम या स्टारडम के पीछे नहीं भागी और हमेशा अच्छा काम करने की कोशिश में ही रहती हैं। अब तक अपने फिल्म सफर के दौरान हर प्रकार के किरदार बाखूबी निभाने वाली सोनम ने 2016 में ‘नीरजा’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म में स्पैशल पुरस्कारों में स्पैशल मेंशन प्राप्त किया। सोनम का कहना है कि वो ऐसी फिल्मों में काम करने की इच्छुक है, जिनकी कहानी मज़ेदार हो और उसके हर किरदार में कुछ कर दिखाने का रंग हो।

—नरेन्द्र लागू