कैनेडा में पंजाबी लड़कों की लड़ाई बन रही हैं चर्चा का विषय 

टोरांटो, 22 जून - (सतपाल सिंह जौहल) - कैनेडा के ब्रैंपटन शहर में पंजाबी लड़कों की बीते कुछ समय से हो रही लड़ाई और इन घटनाओं की सोशल मीडिया पर पोस्ट की जातीं वीडियो  चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ताज़ा घटना ब्रैंपटन के पश्चिम इलाके में घटित हुई है, जिसकी जांच में दो मंडल (पील और हालटन) की पुलिस टीमें जुटी हैं। इस लड़ाई में बेसबॉल के बल्लों के साथ पीटकर तीन पंजाबी युवक घायल कर दिए गए, जिनमें से एक टोरांटो के अस्पताल में भर्ती है। इस मामले में हालटन पुलिस ने ब्रैंपटन निवासी रणकिरत सिंह की दोषी के तौर पर निशानदेही की और उसकी गिरफ़्तारी का वारंट भी निकाला। मिली जानकारी के मुताबिक इस वारदात का आधार पंजाबी विद्यार्थियों की तरफ से ब्रैंपटन स्थित एक घर किराये पर लेने और मकान मालिकों द्वारा मना करने पर निराश विद्यार्थी के ग्रुप ने एजेंट को घेर कर पीटा। इस संबंधी एक पुलिस अधिकारी ने दोषियों से अपील की कि वह आत्मसमर्पण कर दें। लड़कों की लड़ाई के कारण ब्रैंपटन इलाके में पंजाबी भाईचारो में दहशत का माहौल है और उन्होंने पुलिस और सरकार से कुछ करने की मांग की है।