हैरोइन व पाकिस्तानी सिम सहित भगौड़ा काबू

तरनतारन, 22 जून (विकास मरवाहा) : एस.टी.एफ बार्डर रेंज अमृतसर के ए.आई.जी रशपाल सिंह के दिशा निर्देश पर एस.टी.एफ के डी.एस.पी कृपाल सिंह की अध्यक्षता में एस.टी.एफ तरनतारन के इंचार्ज सुखविंदर सिंह द्वारा गुप्त सूचना के अधार पर तस्कर कुलदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी भाई लध्धू थाना भिक्खीविंड को 260 ग्राम हैरोइन व एक पाकिस्तानी सिम सहित काबू किया गया है। पकडा गया तस्कर कुलदीप सिंह पाकिस्तान से बार्डर के रास्ते हैरोइन मंगवा कर पंजाब व देश के विभिन्न राज्यों में सप्लाई करता था। इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुछताछ दौरान उक्त तस्कर ने माना है कि वह हैरोइन की काफी समय से सप्लाई करता आ रहा है और उसके खिलाफ थाना भिंडी सैदा ज़िला अमृतसर में 310 ग्राम हैरोइन तहत एन.डी.पी.एस एकट तहत केस दर्ज है और वह जमानत पर रिहा हुआ है और उसके खिलाफ थाना वैरोंवाल ज़िला तरनतारन में भी 30 ग्राम हैरोइन का केस दर्ज है और उसे अदालत द्वारा भगौड़ा करार दिया गया था। इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह रंधावा ने बताया कि पकड़े गए तस्कर को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है और उनके पास से बारीकी के साथ पुछताछ की जा रही है कि उनके कौन से तस्करों के साथ संबंध है।