चंडीगढ़ में सांसद ढींडसा से मिला

चंडीगढ़, 22 जून (विक्रमजीत सिंह मान) : आज जोधपुर मुआवज़ा केस से सम्बन्धित सिखों का प्रतिनिधिमण्डल चंडीगढ़ में अकाली दल के सीनियर नेता और सांसद स. सुखदेव सिंह ढींडसा को मिला। जोधपुर जेल में रहे सिखों का प्रतिनिधिमण्डल जसबीर सिंह घुम्मण की अगुवाई में स. ढींडसा को मिला। सिखों ने कहा कि इस मामले पर अकाली दल के प्रतिनिधिमण्डल को केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हाईकोर्ट में की अपील वापिस लेने का विश्वास दिया था परन्तु 2 जुलाई से पहले यदि यह केस केन्द्र ने वापिस न करवाया तो यह केस 30 वर्ष ओर लटक सकता है। सिखों ने जोधपुर नज़रबंदियों को मुआवज़ा देने सम्बन्धी जीते गए केस को केन्द्र सरकार द्वारा हाईकोर्ट में चुनौती देने का कड़ा नोटिस लेते हुए अपील को वापिस लेने की मांग की। स. ढींडसा ने सिखों के प्रतिनिधिमण्डल को विश्वास दिलाया कि इस मामले को लेकर अकाली दल का प्रतिनिधिमण्डल जल्द गृहमंत्री राजनाथ सिंह को जल्द मिलकर इस मामले में सिखों में फैल रहे रोष के बारे में अवगत करवाएगा। स. ढींडसा साहिब ने प्रतिनिधिमण्डल को विश्वास दिलाया कि वह शिरोमणि अकाली दल के सरप्रस्त स. प्रकाश सिंह बादल और पार्टी प्रधान स. सुखबीर सिंह बादल से जल्द इस मामले पर बातचीत करेंगे। स. ढींडसा ने कहा कि जिन सिखों ने लम्बा समय  जेल में बिताया है और लम्बी कानूनी प्रक्रिया से गुज़रे हैं उन सिखों को बनता मान-सम्मान अवश्य मिलेगा। स. ढींडसा को मिले प्रतिनिधिमण्डल में जसबीर सिंह घुम्मण के अतिरिक्त स. गुरदर्शन सिंह, स. राज सिंह, स. वरपाल सिंह, स. वस्सन सिंह चाहल, स. तरसेम सिंह खेला और स. सुखजीत सिंह बघौरा सदस्य वर्किंग कमेटी भी उपस्थित थे।