विश्व व्यापी स्तर पर भारत की अर्थव्यवस्था मज़बूत हो रही : मोदी

नई दिल्ली, 22 जून (वार्ता/ उपमा डागा पार्थ) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का विश्वव्यापी निर्यात कम से कम दुगुना करने और आयात को कम करने के लिए घरेलू उत्पाद को बढ़ाने पर जोर दिया है। मोदी ने आज यहां नए वाणिज्य भवन की आधारशिला रखते हुए यह बात कही। उन्होंने  कहा कि देश से निर्यात  बढ़ाने की आज बेहद ज़रूरत है और राज्यों को चाहिए कि वे इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएं और अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि वाणिज्य विभाग को चाहिए कि वह मौजूदा निर्यात को बढ़ाकर कम से 3.4 प्रतिशत करें जो अभी केवल 1.6 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि घरेलू विनिर्माण  उत्पाद को भी बढ़ाने पर जोर  देना चाहिए ताकि देश का आयात कम हो सके। इस सन्दर्भ में उन्होंने इलैक्ट्रोनिक सामानों का जिक्र किया जिनका आयात कम किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विनिर्माण उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि विश्व व्यापी स्तर पर भारत की अर्थव्यस्था मज़बूत हो रही है और अब वह वित्तीय-प्रौद्योगिकी की दृष्टि से दुनिया के शीर्ष पांच देशों में पहुंच गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि व्यापार और वाणिज्य को आसन बनाने में भारत की प्रगति से जीवन स्तर में भी सुधार आएगा क्योंकि ये सब आपस में जुड़ी चीज़ें हैं। उन्होंने डिजिटल टैक्नोलॉजी की चर्चा करते हुए कहा कि वाणिज्य भवन जिस भूमि पर बन रहा है वहां आपूर्ति एवं निष्पादन निदेशालय कम कर रहा था लेकिन अब उसकी जगह ई-मार्केट प्लेस बनेगा जो 8700 करोड़ के कारोबार का लेनदेन करेगा।