प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 3500 किलोमीटर सड़कें बनेंगी : सिंगला

जालन्धर, 22 जून : लोक निर्माण विभाग व सूचना टैक्नोलॉजी मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 3500 किलोमीटर लम्बी सड़कें बनाई जा रही हैं। केन्द्र सरकार ने इस योजना के तहत 50 फीसदी राशि केन्द्र व इतनी ही राशि प्रदेश सरकार द्वारा खर्च करने की व्यवस्था बनाई है। ‘अजीत भवन’ में विशेष बातचीत दौरान सिंगला ने बताया कि शहरों में ट्रैफिक भीड़ घटाना और लोगों को यातायात की सुविधा के लिए सभी शहरों के साथ लिंक रोड व बाईपास बनाए जा रहे हैं। इनमें भी प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार  बराबर की राशि खर्च करेंगी। उन्हाेंने बताया कि लुधियाना से अजमेर तक एक आर्थिक कोरिडोर बनाया जा रहा है। इससे व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह मंडी बोर्ड के साथ मिलकर गत वर्ष से पहले बनीं 20 हज़ार किलोमीटर सड़कों की भी मुरम्मत की जा रही है। उन्हाेंने कहा कि गत दिनों सीमावर्ती क्षेत्र की सड़काें के सुधार व निर्माण बारे केन्द्रीय मंत्री के साथ मुलाकात की गई थी और उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रीय सड़कों के निर्माण के लिए समर्थन दिया है। सिंगला ने कहा कि पंजाब को सड़क यातायात के लिए बेमिसाल राज्य में विकसित करेंगे।
नई सूचना टैक्नोलॉजी जल्द : सूचना टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में नई योजनाओं बारे बात करते हुए सिंगला ने कहा कि सूचना टैक्नोलॉजी बारे सरकार नई नीति जल्द लेकर आ रही है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु जैसे सूचना टैक्नोलॉजी के केन्द्रों में भीड़ बहुत बढ़ गई है। पंजाब में मोहाली में इस क्षेत्र के लिए विकसित होने के लिए बड़ी सम्भावनाएं हैं। यहां हवाई अड्डा पांच मिनट की दूरी पर है। सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं। बड़ी बात कैप्टन सरकार द्वारा उठाए कदमों के कारण प्रदेश में उद्योग के रूप में अच्छा माहौल बन रहा है और निवेशकों का भरोसा बढ़ना शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि कई आई.टी. प्रसिद्ध कम्पनियां मोहाली में आने के लिए तैयार हो रही हैं। सिंगला ने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा उद्योग के लिए 5 रुपए प्रति यूनिट बिजली देने से प्रदेश में उद्योग को पुन: प्रोत्साहन मिल रहा है और लोहा नगरी पुन: उभरनी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि उद्योग के पुन: पैरों पर खड़े होने से रोज़गार बढ़ेगा और लोगों की आय बढ़ने से व्यापारिक गतिविधियां भी तेज़ हाेंगी। केवल औद्योगिक विकास ही हमें आर्थिक मंदी से निकालेगा। पंजाब को तंदुरुस्त बनाने बारे बात करते हुए युवा मंत्री ने कहा कि हम नई बन रही सड़कों के साथ व्यापक स्तर पर पौधे लगाने की योजना बना रहे हैं और मकानों के निर्माण समय उड़ती धूल के कारण पैदा होने वाले प्रदूषण से बचाव के लिए भी कदम उठाएंगे। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा पहले वर्ष में ही किए वादों पर हुए अमल की प्रशंसा करते हुए कहा कि आर्थिक तंगी के बावजूद सरकार ने अढ़ाई एकड़ ज़मीन वाले किसानों का 2 लाख रुपए तक का कज़र् माफ किया है और बुढ़ापा पैंशन व शगुन स्कीम की राशि भी बढ़ाई है। उन्होंने दावा किया कि गैंगस्टरों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई व निर्धारित किए कत्लों के मामले सुलझाकर पंजाब में अमन-कानून की स्थिति में भारी सुधार लाया गया है। उन्होंने कहा कि माइनिंग माफिया को नकेल डालने का नतीजा है कि प्रदेश को पहले से अधिक आय प्राप्त होनी शुरू हुई है।