चाबहार बंदरगाह को 2019 तक शुरू करने के प्रयास : गडकरी

दुशांबे/ नई दिल्ली, 22 जून (वार्ता) : केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरुद्धार,सड़क परिवहन और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ईरान में चाबहार बंदरगाह को 2019 तक शुरू के लिए भारत प्रयास कर रहा है और इससे सोवियत संघ से अलग हुए देशों तक और अधिक पहुंच संभव हो सकेगी। गडकरी ने ताजिकिस्तान के दुशांबे में भारतीय दूतावास में स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केन्द्र के उद्घाटन के बाद  भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए यह बात कही। मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि  गडकरी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के पिछले चार वर्षों की उपलब्धियों का  ब्योरा देते हुए कहा कि सरकार की अनेक योजनाओं से जनता  के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन आए हैं।