अमरीका की जेलों में 100 भारतीय बंद

वॉशिंगटन, 22 जून (भाषा): अमरीका में भारतीय मिशन ने दो आव्रजन हिरासतगाह से संपर्क साधा है जहां करीब 100 भारतीय बंद हैं। इनमें से ज्यादातर पंजाब से हैं, जिन्हें देश की दक्षिणी सीमा से गैरकानूनी ढंग से प्रवेश करने के कारण हिरासत में लिया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, अमरीका के न्यू मैक्सिको प्रांत में स्थित संघीय हिरासतगाह में 40 से 45 भारतीय बंद हैं जबकि ऑरेगॉन की हिरासतगाह में 52 भारतीय बंद हैं। इनमें से ज्यादातर सिख और ईसाई हैं। भारतीय दूतावास ने एक वक्तव्य में बताया कि उसने दोनों हिरासतगाहों से संपर्क स्थापित किया है। वक्तव्य में कहा गया,‘वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी ऑरेगॉन की हिरासतगाह के दौरे पर गए थे जबकि दूसरे न्यू मैक्सिको के हिरासतगाह के दौरे पर जाएंगे। हम हालात पर नजर रख रहे हैं।’ इनमें से 12 से अधिक लोग न्यू मैक्सिको के केंद्र में कई महीनों से बंद हैं। बाकी भारतीयों को यहां लगभग एक हफ्ता पहले लाया गया था। इन केंद्रों में बंद ज्यादातर लोग शरण की मांग कर रहे हैं। उनका दावा है कि उन्हें उनके गृह देश में ‘हिंसा या उत्पीड़न’ का सामना करना पड़ा है। नॉर्थ अमरीकन पंजाबी एसोसिएशन (एनएपीए) से जुड़े सतनाम सिंह चहल ने बताया कि हज़ारों भारतीय अमरीकी जेलों में बंद हैं। इनमें से ज्यादातर पंजाब के हैं। चहल ने आरोप लगाया कि मानव तस्करों, अधिकारियों और पंजाब के नेताओं का एक गठजोड़ है जो पंजाब के युवाओं को अवैध तरीके से अमरीका में घुसने के लिए अपना घर छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है और हर व्यक्ति से 35-50 लाख रुपए वसूल किये जाते हैं।