महाराष्ट्र में आज से प्लास्टिक बैन, पकड़े जाने पर होगा जुर्माना 

मुंबई, 23 जून - महाराष्ट्र में एक बार इस्तेमाल कर फेंक दिए जाने वाली प्लास्टिक पर 23 जून की मध्यरात्रि से पाबंदी लागू हो गई है। इसके लिए मुंबई में जोरदार तैयारी की गई है। प्रतिबंधित प्लास्टिक के साथ पाये जाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए 250 इंस्पेक्टरों का विशेष दस्ता बनाया गया है। पहली बार पकड़े जाने पर 5000 रुपये तो दूसरी बार 10 हजार और तीसरी बार पकड़े जाने पर 25 हजार रुपये और तीन महीने की सजा का प्रावधान है।