विश्व का विशालतम योग कार्यक्रम कोटा राजस्थान में सम्पन्न

हरिद्वार, 22 जून (अ.स.): चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय दिवस राजस्थान सरकार एवं पतंजलि, हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में आर.ए.सी. ग्राऊंड, कोटा राजस्थान में मनाया गया। एक ही स्थान पर 2 किमी. से अधिक लम्बे तथा आधा कि.मी. से अधिक चौड़े आर.ए.सी. ग्राऊंड, कोटा में विश्व के विशालतम योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 2 लाख से अधिक योग साधकों ने एकरूपता व अनुशासन के साथ योग प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास किया। एक ही स्थान पर सबसे बड़ी योग कक्षा का विश्व कीर्तिमान सर्वप्रथम आयूष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 2015 में राजपथ पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी जी के सान्निध्य में बनाया गया था जोकि 34 हज़ार से अधिक लोगों का था। दूसरा रिकॉर्ड 21 जून 2017 को गुजरात सरकार तथा पतंजलि योगपीठ द्वारा अहमदाबाद में गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी तथा श्री अमित शाह जी के सान्निध्य में बनाया गया था। जिसकी संख्या 54,500 थी। इसके लगभग तीन महीने बाद ज़िला प्रशासन मैसूर द्वारा यह नवीन कीर्तिमान मैसूर में बनाया गया जिसमें योग साधकों की संख्या 55,500 रही। अब यह नवीन रिकार्ड राजस्थान सरकार तथा पतंजलि योगपीठ एवं ज़िला प्रशासन के द्वारा रेजोनेंस एवं ऐलेन शिक्षण संस्थान के सहयोग से परम श्रद्धेय योगऋषि स्वामी रामदेव जी एवं राजस्थान की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती बसुंधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में कोटा के आर.ए.सी. ग्राऊंड में बनाया गया।