परनीत कौर द्वारा एंटी नारकोटिक सैल के स्त्री विंग के गठन का ऐलान 

पटियाला, 23 जून (परगट सिंह): पंजाब कांग्रेस के एंटी नारकोटिक सैल के स्त्री विंग के गठन का ऐलान आज नगर निगम के आडीटोरियम में पूर्व विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर ने किया। इस मौके अपने संबोधन में परनीत कौर ने जहां एंटी नारकोटिक सैल और चेयरमैन रणजीत सिंह निकड़ा की अब तक की भूमिका की खुल कर श्लाघा की, वहीं नशा तस्करों की हिमायत करने वाले आधिकारियों को ताड़ना करते हुए कहा कि यदि किसी अधिकारी ने नशा तस्करों की मदद की तो उनकी ख़ैर नहीं। पी.आर.टी.सी. के चेयरमैन श्री के.के. शर्मा और मेयर संजीव बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद नशा तस्कर पंजाब छोड़ने के लिए मजबूर हो गए। सैल के चेयरमैन रणजीत सिंह निकड़ा ने कहा कि एंटी नारकोटिक सैल ने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के पदभार संभालते ही दिन रात नशा तस्करों को नकेल डालने के लिए और नशों के खिलाफ जागरूकता के लिए काम कर रहा है। स्त्री विंग के पंजाब के ऐलाने गए पदअधिकारिओ में पटियाला से रिप्पी छिब्बर को चेयरमैन, अंजू बाला को रोपड़, मनजीत कौर रुरल और हरदीप कौर सीटी, मनिन्दरजीत कौर को श्री आनन्दपुर साहिब, दलजीत कौर को चमकौर साहिब, चरनजीत कौर को मोहाली का चेयरमैन, गुरमीत कौर को बरनाला चेयरमैन, भूरो को दिड़बा, रेनूं गर्ग को सुनाम, शशि गोइन को संगरूर, किरनदीप कौर को फतेहगढ साहिब, रमनचौहान ईस्ट लुधियाना, परमजीत देवी को श्री मुक्तसर साहिब, बलविन्दर कौर को मानसा, सुरिन्दर कौर को तरनतारन, पुर्णिमा शर्मा को गुरदासपुर, नरिन्दर कौर को अमृतसर, कुलविन्दर कौर को खडुर साहिब, राय रानी को आत्म नगर, मनजीत कौर को फ़िरोज़पुर, हरजिन्दर कौर को मोगा, ज्योति सोनी को राजपुरा देहाती, मनजीत कौर को राजपुरा सीटी, रानी को पायल, पूनम को दोहारा, कोमल ठाकुर ईस्ट अमृंतसर, तेजवीर सिंह को फिरोज़पुर और हीरा जवंधा को फ़िरोज़पुर का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। अनीता वर्मा को माझा जोन का कोआर्डीनेटर, एकता ठाकुर को मीडिया ऐडवाईज़र मुहाली, निवेदिता शोशल मीडिया ऐडवाईज़र, मनप्रीत कौर को ऐडवाईज़र मालवा जोन, टीना शर्मा को सोशल मीडिया इंचार्ज, नियुक्त किया गया। सुरिन्दर सिंह को ज़िला जालंधर का चेयरमैन लगाया गया। इस के अतिरिक्त वाइस चेयरमैन व अन्य पदउन्नित भी नियुक्त किये गए। इस मौके हरिन्दर खालसा, हरप्रीत जोती, सुखप्रीत राजन, दिनेश मल्होत्रा, जतिन्दरपाल फ़ौजी, हरप्रीत सिंह खालसा, इन्द्रजीत सिंह मोहाली, गुरबचन सिंह, हरमिन्दर संधू, जतिन्दर शर्मा, गुरमीत ढींडसा, दीपक कुमार, नवीन सिंगला, जगजीत सिंह लाली, राजन वर्मा, तलविन्दर सिंह, इन्द्रजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, आदि के इलावा मुख्य मंत्री के ओ.एस.डी. हनी सेखों विशेष तौर पहुंचे।