कांग्रेस सरकार अवैध खनन रोकने व अमन-कानून बरकरार रखने में असफल : चंदूमाजरा

चंडीगढ़, 23 जून (अ.स.): आज यहां अकाली दल के सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि प्रदेश में अमन-कानून की बुरी हालत व बेखौफ चल रहे अवैध खनन के कारण पंजाब के लोग व पर्यावरण दोनों खतरे में हैं। उन्होंने कहा कि रेत खनन के सभी नियमों को ताक पर रखा जा रहा है। नियम कहते हैं कि 10 फुट से गहरी खुदाई नहीं हो सकती क्योंकि इससे पर्यावरण को नुक्सान पहुंच सकता है परंतु आप पूरे पंजाब में रेत की खड्डों में 30-40 फुट से खड्डे आम देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी ही लापरवाही अमन-कानून के प्रति दिखाई जा रही है। असामाजिक तत्व खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते घूम रहे हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के पर्यावरण व लोगों की ज़िंदगियों पर पड़ते कुप्रभावों बारे अकाली नेता ने कहा कि अवैध खनन ने उपजाऊ भूमि, पुलाें व लोगों के घरों तक हर चीज़ का नुक्सान करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में अवैध खनन अंधाधुंध हो रहा है वहीं ज़मीनों को अंकुश लग रहा है, पुल गिर रहे हैं और लोगों के घरों की दीवारों में दरारें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि रोपड़ व मोहाली ज़िलों में सबसे अधिक नुक्सान हो रहा है। यहां अवैध खनन के कारण पुल गिरने व घर क्षतिग्रस्त होने की घटनाओं में तेज़ी से वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि प्रशासन अवैध खनन को रोकने में बुरी तरह असफल हो चुका है और उलटा यह ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर पर्दा डाल रहा है, क्योंकि रेत माफिया को सत्ताधारी पार्टी का समर्थन हासिल है। खनन नीति को तुरंत लागू करने का अल्टीमेटम देते हुए प्रोफैसर चंदूमाजरा ने कहा कि यदि सरकार अगले कुछ दिनों में प्रदेश में चल रही अवैध खनन की सभी गतिविधियों को रोकने में सफल न हुई तो हम केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री डाक्टर हर्षवर्धन के समक्ष मुद्दा उठाएंगे।