वियतनाम का कलाकार ‘अंडों के छिलकों’ से बना रहा है विश्व कप शुभंकर

हो चि मिन्ह सिटी, 23 जून (एजैंसी) : वियतनाम में एक सेवानिवृत्त शिक्षक कला का शानदार नमूना पेश करते हुए अंडों के छिल्कों से विश्व कप के शुभंकर की यादगार चीजें बना रहा है। फुटबाल के प्रति जुनूनी एनगुयेन थांह टाम (67 वर्षीय) हर दिन ये माडल बनाने में घंटों बिता देते हैं। उनके ज्यादातर मूर्तिंया टूर्नामेंट के शुभंकर ‘जाबिकावा’ की है। उन्होंने फुटबाल नायक क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेस्सी की छोटी छोटी मूर्तियां भी बनाई हैं। टाम ने एएफसी से कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में मैं अपना समय अंडों के छिल्कों से फुटबाल शुभंकर बनाने में बिता रहा हूं और इसी तरह से मैं फुटबाल के प्रति अपना लगाव दर्शा रहा हूं।’ हालांकि वियतनाम में अंडों के छिल्कों से मूर्तियां बनाना आम बात है।