राठौर की मौजूदगी में भारत ने पाकिस्तान को पीटा

दुबई, 23 जून (वार्ता) : भारत के केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर की मौजूदगी में भारतीय कबड्डी टीम ने छह देशों के कबड्डी मास्टर्स टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरूआत करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 36-20 से पीट दिया। कप्तान अजय ठाकुर ने भारत की ओर से 10 अंक जुटाये और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रेडर रोहित कुमार ने सात अंक जुटाये। भारतीय डिफेंडरों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। पाकिस्तान की तरफ से मुदस्सर अली ने रेड से छह अंक बनाये। पाकिस्तानी टीम रेड से नौ और डिफेंस से आठ अंक ही जुटा पाई। टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में ईरान ने कोरिया को 35-20 से हरा दिया।