लद्दाख, जम्मू की अनदेखी पर पीडीपी से तोड़ा गठबंधन : शाह

जम्मू, 23 जून (वार्ता): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने महबूबा मुफ्ती सरकार से अलग होने को उचित ठहराते हुए आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री जम्मू और लद्दाख क्षेत्रों की अनदेखी कर रहीं थी। राज्य की गठबंधन सरकार से अलग होने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर आए श्री शाह ने कहा कि सुश्री मुफ्ती ने कश्मीर पर ही ध्यान दिया और राज्य में विकास के संतुलन को बिगाड़ दिया। 
उन्होंने कहा कि यहां आकर ही जनता को यह बताना उचित समझा कि भाजपा ने पीडीपी से गठबंधन क्यों तोड़ा। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान जितना जम्मू-कश्मीर के लिए दिया उतना पैसा पिछले 70 सालों में नहीं दिया गया। केंद्र सरकार ने राज्य को 80 हज़ार करोड़ रुपए का पैकेज ही नहीं दिया बल्कि इसमें से 61 हज़ार करोड़ रुपए की राशि जारी भी की गई। राज्य को अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान (एम्स) दिया गया लेकिन इसका काम लटका दिया गया। जम्मू को स्मार्ट सिटी घोषित किया गया लेकिन अब तक इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार नहीं की गई। सुश्री मुफ्ती की सरकार में लद्दाख और जम्मू पिछड़ते चले गए।