उमर अकमल को मैच फिक्सिंग मामले में पीसीबी ने भेजा नोटिस

कराची, 25 जून (भाषा) : पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल को 2015 विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किये जाने की कोशिश की सूचना नहीं देने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई  (एसीयू) ने इस संबंध में अकमल से 27 जून से पहले पंचाट के समक्ष पेश होने के लिए कहा है। टीम से बाहर चल रहे अकमल ने आरोप लगाया था कि कई बार उनसे मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया और यह धमकी भी दी गई थी कि अगर वह फिक्सिंग नहीं करते हैं तो टीम से बाहर बैठने के लिए तैयार रहें। ‘शमां’ न्यूज को दिए साक्षात्कार में 28 वर्षीय अकमल ने कहा कि वह कभी भी अपने देश को नीचा नहीं दिखा सकते। पीसीबी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उमर को एसीयू के समक्ष पेश होकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है, क्योंकि बोर्ड की अनुमति  के बिना खिलाड़ियों को गंभीर मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से बयान देने पर मनाही है।