सेना प्रमुख ने कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट को किया ख़ारिज 

नई दिल्ली, 27 जून - जम्मू-कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट को सेना प्रमुख बिपिन रावत ने ख़ारिज किया है और कहा है कि इस रिपोर्ट पर ध्यान देने की ज़रूरत नहीं है, कुछ रिपोर्ट 'मोटिवेटेड' होती हैं। रावत ने कहा कि सेना घाटी में शानदार काम कर रही है। इसके इलावा उन्होंने कहा कि जो आतंकी आज-कल हमले की साजिश रच रहे हैं, वह तकनीकी प्रयोग कर रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में मानवीय अधिकार उल्लंघन को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिस में सेना पर सवाल उठाये गए थे। इस रिपोर्ट का भारत सरकार समेत सभी राजनैतिक दलों ने सख़्त विरोध किया था।