सिंधू और श्रीकांत दूसरे दौर में, प्रणीत बाहर

बुकित जलील, 27 जून (वार्ता)  : विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी भारत की पीवी सिंधू और चौथी सीड किदाम्बी श्रीकांत ने मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजयी शुरूआत करते हुये बुधवार को दूसरे दौर में जगह बना ली जबकि बी साई प्रणीत हार कर बाहर हो गये। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने पहले दौर में 14वीं वरीय जापान की आया ओहोरी को 45 मिनट तक चले मुकाबले में 26-24, 21-15 से हराया। इसी के साथ सिंधू ने जापानी खिलाड़ी के खिलाफ करियर में अपना विजयी रिकार्ड 4-0 पहुंचा दिया है। राष्ट्रमंडल खेलों की रजत विजेता सिंधू अब दूसरे दौर में मलेशिया की यिंग यिंग ली से भिड़ेंगी जो दोनों खिलाड़यिं के बीच पहला मैच होगा। विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने डेनमार्क के जान ओ जोर्गेनसेन को 31 मिनट में  21-18, 21-9 से हराकर उनके खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-3 कर लिया। श्रीकांत का दूसरे दौर में चीनी ताइपे के वांग जू वेई से मुकाबला होगा जिनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी का 2-0 का करियर रिकॉर्ड है। पुरूष एकल के पहले ही दौर में 21वीं रैंक प्रणीत को हार झेलनी पड़ी। भारतीय खिलाड़ी को चीनी ताइपे के वांग जू वेई ने 32 मिनट में 21-12, 21-7 से लगातार गेमों में आसानी से हराया और अपना करियर रिकार्ड प्रणीत के खिलाफ 3-0 पहुंचा दिया। इस बीच पुरुष युगल में सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को सातवीं सीड जापानी जोड़ी ताकुतो इनक्यू और यूकी कानेको से 36 मिनट में 16-21 15-21 से पराजय का सामना करना पड़ा।