लाहौर में मनाई गई शेर-ए-पंजाब की 179वीं बरसी


अमृतसर, 29 जून (सुरेन्द्र कोछड़) : शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की 179वीं बरसी आज लाहौर में पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी और इवैकूई ट्रस्ट बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से मनाई गई। इस अवसर पर पाक के अल्पसंख्यक मंत्री, ई.टी.पी.बी. के निगरान चेयरमैन तारिक अहसान, सचिव मोहम्मद तारिक वज़ीर, डिप्टी सचिव शराईन्ज़ इमरान खां गौंदल, फज़ल राबी, तारिक गिलानी, अज़हर अब्बास और पी.एस.जी.पी.सी. के प्रधान स. तारा सिंह, पूर्व प्रधान स. बिशन सिंह, प्रो. कल्याण सिंह कल्याण, महिन्द्रपाल सिंह आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।
लाहौर में बाबर जालन्धरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुद्वारा डेरा साहिब की ओर से मौजूद महाराजा रणजीत सिंह की समाधि पर बरसी पर रखे श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले जाने उपरान्त कथा वाचक भाई गुरसेवक सिंह, भाई हरपाल सिंह व रागी भाई सतनाम सिंह के जत्थों द्वारा गुरबाणी का कीर्तन किया गया। बरसी समारोह में चेयरमैन तारिक अहसान ने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह की सेवाओं को समक्ष रखते हुए लाहौर की महत्त्वपूर्ण इमारत ‘शाहरा या बिल्डिंग’ का नाम महाराजा रणजीत सिंह के नाम पर रखने का फैसला लिया गया है। सचिव मोहम्मद तारिक वज़ीर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रथम पातशाही गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें जन्मदिवस पर भारत से 10 हज़ार सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान गुरुधामों की यात्रा के लिए वीज़ा जारी किया जाएगा। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय द्वारा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी सहित अन्य जत्थों को वीज़ा जारी करने के लिए पाक सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा हरी झण्डी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान व भारत की संगत सहित कनाडा, मलेशिया, इंग्लैण्ड, अमरीका, इटली, हांगकांग व आस्ट्रेलिया आदि देशों के एक लाख से अधिक श्रद्धालु 550वें गुरुपर्व के अवसर पर शामिल होंगे।