पुलवामा व कुपवाड़ा में सेना ने मार गिराए 4 आतंकी


श्रीनगर, 29 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा व कुपवाड़ा ज़िले में आज 2 मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। वहीं पुलवामा में मुठभेड़ स्थल के नज़दीक पत्थरबाजों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को थुम्ना गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद इलाके की घेराबंदी करके तलाश अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि तीन आतंकवादी एक घर में छुप गए थे। सुरक्षा बलों ने आतंकवादी जहां छिपे थे उसका पता लगा लिया,लेकिन घर में आम लोगों के होने की वजह से उनके सफाये के लिए अभियान शुरू करने में देरी हुई। अधिकारी ने बताया कि घर में से सभी आम लोगों को निकालने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सभी तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। इस बीच, भीड़ ने आतंकवाद विरोधी अभियान में शामिल सुरक्षा बलों पर पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम पांच व्यक्तियों को छर्रा या गोली लगी है। उन्होंने बताया कि एक घायल को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान 16 वर्षीय फैजान अहमद खान के तौर पर हुई है। 
शोपियां में ग्रेनेड हमले में 3 जवान घायल : वहीं जम्मू-कश्मीर के शोपियां ज़िले में सेना के एक गश्ती दल पर आतंकवादियों ने आज ग्रेनेड फेंका जिसमें तीन जवान घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शोफियां में आज सुबह कीगाम गांव में अहगम क्षेत्र में गुडविल पब्लिक स्कूल खोलने में व्यस्त सेना के जवानों के एक समूह पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका। इसके बाद सेना के जवानों पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि इस हमले में सेना के तीन जवानों को चोटें आई हैं और उनको अस्पताल ले जाया गया। यहां उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने आसपास मौजूद स्थानीय नागरिकों और छात्रों को किसी भी प्रकार के नुक्सान से बचाने के लिए संयम बरता। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने शोपिया में हुए सुरक्षों बलों के गश्ती दल पर हमले की ज़िम्मेदारी ली है। जैश-ए-मोहम्मद ने एक स्थानीय न्यूज एजैंसी से कहा है कि उसके लड़ाकों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया, जिसमें कई सैनिक घायल हुए हैं। कुपवाड़ा ज़िले के जंगलों में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकी मारे जाने के बाद सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा में त्रेहगाम के वन्य क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया।