ट्रम्प डब्ल्यू टी ओ से हटने के इच्छुक : रिपोर्ट


वाशिंगटन, 29 जून (वार्ता) : अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाऊस के शीर्ष अधिकारियों से कहा कि अमरीका विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) से हटना चाहता है। मीडिया संगठन एक्सिओज ने यह जानकारी दी है। ट्रंप के साथ इस मसले पर बातचीत करने वाले एक अधिकारी ने एक्सिओज से कहा,‘उन्होंने एक हज़ार बार इस संगठन से हटने की धमकी दी है और कहा है कि यह संगठन हमारा शोषण ही करेगा।’ इस अधिकारी ने कहा,‘श्री ट्रंप ने बार-बार अपने सलाहकारों को कहा है कि डब्ल्यू टी ओ ने हमेशा हमारा शोषण ही किया है और मुझे यह समझ नहीं आता है कि आखिर हम इसमें क्यों बने हुए हैं। विश्व के अन्य देशों ने  इस संगठन को अमेरिका को परेशान करने के लिए बनाया था।’ इस रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर वित्त मंत्री मनूछिन ने बताया कि यह केवल उनकी बात को अधिक बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई रिपोर्ट है। गौरतलब है कि इस संगठन की सदस्यता से हटने के लिए अमरीकी कांग्रेस की मंजूरी आवश्यक है।