कैनेडा ने जवाबी कार्यवाही में अमेरिकी वस्तुओं पर लगाया टैक्स 

वाशिंगटन, 30 जून - चीन के बाद अब कैनेडा के साथ अमेरिका का व्यापारिक युद्ध शुरू हो गया है। शुक्रवार को कैनेडा ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्यवाही करते हुए उस के 12.6 अरब डालर की वस्तुओं पर टैक्स लगाने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपियन संघ, कैनेडा और मैक्सिको से आयात होने वाली स्टील पर 25 प्रतिशत और एल्यूमिनियम पर 10 प्रतिशत टैक्स लगाने का ऐलान किया था।