एफएटीएफ ने पाकिस्तान को 'ग्रे-लिस्ट' में डाला, भारत ने फ़ैसले का किया स्वागत 

नई दिल्ली, 30 जून - अंतरराष्ट्रीय संस्था 'फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स'(एफएटीए) की ओर से पाकिस्तान को 'ग्रे-लिस्ट' में डालने के फ़ैसले का भारतीय विदेश मंत्रालय ने स्वागत किया है। इस मामले में विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि एफएटीएफ के मानकों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान को आतंकी फंडिंग को रोकने के लिए उच्च राजनीतिक प्रतिबद्धता दिखानी होगी। एफएटीएफ के मुताबिक ये नौ देश अगर आतंकवादियों को फंडिंग और मनी लॉन्डरिंग के खिलाफ तत्काल कदम नहीं उठाते हैं तो ये अंतरराष्ट्रीय वित्त प्रणाली को नुकसान पहुंचा सकते हैं। भारत ने उम्मीद जताई है कि एफएटीएफ की ग्रे-लिस्ट में शामिल होने के बाद पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। वहीं ख़ास बात यह है कि एफएटीए के इस फ़ैसले का पाकिस्तान में भी स्वागत किया गया है।