मक्की ८०0 से 1२25 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं 1७30 से 1740 रुपए प्रति क्विंटल बिकी


होशियारपुर, 30 जून (नरेन्द्र मोहन शर्मा): शनिवार को मंडी में आई मक्की के दामाें में पिछले दिनों के मुकाबले मजबूती देखने को मिली। नमी व गुणवता के मुताबिक 800 रुपए से 930 रुपए तक व सुखी मक्की 1100 से 1225 रुपए तक बोले गए।॒मक्की पुरानी 1250 रुपए से लेकर 1300 रुपए प्रति क्विंटल बिकी। आटा मिल वालों की मांग निकलने से गेंहू के दामों में बढ़ौतरी दर्ज की गई है। गेहूं दड़ा क्वालिटी 1730 से 1740 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास रहे। सरसों के भाव पहले के स्तर पर 3200 से 3400 रुपए प्रति क्विंटल के आस-पास ही बताए जाते है। हिमाचल के ज़िला कांगड़ा से आने वाली सफेद मक्की के दाम  1450 से 1500 रुपए क्विंटल के आस पास रहे।