केन्द्र आज मनाएगा जीएसटी दिवस


नई दिल्ली, 30 जून (उपमा डागा पार्थ) : 1 जुलाई 2017 को  17 अप्रत्यक्ष टैक्सों की जगह पर ‘एक देश, एक टैक्स’ के सिद्धांत  पर लागू किये गए वस्तु व सेवाकर (जीएसटी) के वर्ष पूरा होने पर सरकार इस दिन (1 जुलाई) को जीएसटी दिवस के रूप में मनाएगी। आर्थिक सुधारों की दिशा में क्रांतिकारी कदम की तरह जाने जाते जीएसटी के एक वर्ष जश्न के कार्यक्रम की अगुवाई कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल करेंगे, जबकि वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला मुख्य मेहमान होंगे। स्वास्थ्य कारणों से फिलहाल अपनी रिहायश पर आराम कर रहे वित्तमंत्री अरुण जेतली इस कार्यक्रम को वीडियो क्रांफ्रैंसिंग के जरिये सम्बोधन करेंगे। वित्त मंत्रालय द्वारा आज जारी बयान में कहा गया कि जहां पहले वर्ष सिस्टम को लागू करने की चुनौतियों के साथ निपटने में काफी समय निकल गया वहीं नीतिकारों द्वारा सिस्टम दुरुस्त करने की इच्छा शक्ति के कारण ही इन चुनौतियों को पूरा किया जा सके। जीएसटी लागू करने से पहले महंगाई बढ़ने का खतरा भी प्रकट किया जा रहा था। परंतु जीएसटी लागू होने से पहले 11 माह में फुल कलैक्शन 10.66 लाख करोड़ तथा औसतन 91 हज़ार करोड़ का रहा। दो दशकों बाद आखिरकार लागू हुए जीएसटी में कई बदलाव भी किए गए। सरकार ने ई-वे-बिल लागू करने तथा रिटर्न भरने के अमल को भी आसान बनाने के लिए उठाए कदमों को भी उपलब्धि करार दिया है। मंत्रालय ने अपने बयान में सरकार को पेश आती मुश्किलों का भी जिक्र किया है। इन मुश्किलों के चलते जीएसटी नियमों के एक साल पूरा होने के अवसर पर (1 जुलाई) जीएसटी नैटवर्क को कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाएगा। गत एक साल में आई मुश्किलों को देखते हुए मंत्रालय साइबर हमले, पावर ग्रिड नाकाम होने तथा भूकम्प जैसे एमरजैंसी हालात से निपटने के लिए बैकअप सिस्टम तैयार करने के लिए डिजास्टर रिकवरी ड्रिल का प्रबंध करेगी ताकि किसी भी तरह के हंगामी हालातों के साथ निपटने के लिए सिस्टम को तैयार किया जा सकता है।