कैप्टन सरकार 15 महीने के कार्यालय में नशाें को खत्म करने में विफल रही: कालिया

लुधियाना, 1 जुलाई (जुगिंद्र अरोड़ा): भाजपा के सीनियर नेता व पूर्व मंत्री श्री मनोरंजन कालिया आज महानगर के दौरे पर रहे और उनके द्वारा अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ-साथ मीड़िया से भी बातचीत की गई। फिरोजपुर रोड़ पर स्थित एक होटल में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार अपने 15 माह के कार्यकाल में नशे की लाहनत तथा अवैध खनन से निपटने में पूरी तरह विफ्ल रही है। उन्हाेंने कहा कि सिर्फ  जून के एक महीने में नशे के कारण 23 मौते तथा पुलिस अफसरों की नशे के व्यापार में मिलीभगत यह दर्शाती है कि नशे कि लाहनत कितनी भीतर तक पंजाब में मार कर चुकी है। ऐम्ज द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल के मुकाबले चिट्टे के इस्तेमाल की पंजाब में बढ़ौतरी हुई है, उपरोक्त तथ्यों की पुष्टि करती है। 900 से ज्यादा नशे के केसों में दोषियों का एन.डी.पी.एस. एक्ट में से पिछले 6 माह जनवरी से जून 2018 तक में पंजाब में छूट जाना बहुत हैरानी वाली बात है। ग्रह विभाग मुख्यामंत्री के पास होने के नाते कैप्टन अमरिंदर सिंह सीधे तौर पर इसके लिए उतरदायी है। पंजाब में खनन मामले पर पहले ही दिन से प्रश्न चिन्ह लग गया था जबसे खनन ठेको की नीलामी हुई है। मुख्यमंत्री दुवारा अवैध खनन को हैलीकाप्टर के जरिये आँखों देखने के बावजूदए अवैध खनन अब तक बा.दस्तूर जारी है जिससे पंजाब में वित्तीय तथा प्रयावरण का नुकसान हो रहा है। आज इस मौके भाजपा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र अरोड़ा, महामंत्री रजनीश धीमान, जतिन्दर मित्तल, उपाध्यक्ष परमिन्दर मेहता, मीडिया प्रमुख सतीश कुमार, अशीस चोपड़ा व अन्य मौजूद थे।