अफगानिस्तान में सीमा पार से आ रहा है आतंकवाद - अफगानी राजदूत

नई दिल्ली, 2 जुलाई - भारत में अफगानिस्तान के राजदूत डा. शाइदा मोहम्मद अबदली ने जलालाबाद हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि भारत और अफगानिस्तान दोनों आतंकवाद से पीड़ित है। आतंकवाद से मुक्ति के लिए भारत और अफगानिस्तान को पूरी दुनिया के साथ ठहरे रहना पड़ेगा। इसके साथ ही उनहोंने यह भी कहा कि बेशक हमले की ज़िम्मेदारी दाईश ने ली है परन्तु तथ्य यह है कि अफगानिस्तान में आतंकवाद ज्यादा सीमा पार से आ रहा है। जांच एजेंसियां यह पता लगायेंगें कि क्या यह हमला सीमा पार से हुआ है या फिर किसी और जगह से।