पंजाब में नशे की तस्करी करने वालों को मिल सकती है मौत की सज़ा

चंडीगढ़, 2 जुलाई - पंजाब में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार को लेकर आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में सरकार ने नशा तस्करी के लिए मौत की सज़ा देने की सिफारिश करने का फ़ैसला लिया है और इस सिफारिश को पंजाब सरकार की तरफ से जल्द ही केंद्र सरकार के पास भेजा जायेगा। कैप्टन अमरिन्दर सिंह का कहना है कि नशे के तस्कर मौत की सज़ा के हकदार हैं। इसके साथ ही उनका यह भी कहना है कि वह नशा मुक्त पंजाब के प्रति अपनी वचनबद्धता पर कायम हैं।