राहुल गांधी के कहने पर कांग्रेसी नेता अभी भी पंजाब में बिका रहे हैं नशे - अकाली नेता 

जालंधर, 02 जुलाई - सीनियर अकाली नेताओं ने आज एक प्रैस कान्फ़्रेंस के दौरान कहा कि पंजाब में नशे का छठा दरिया तेज़ी के साथ बह रहा है और राहुल गांधी के कहने पर कांग्रेसी नेता अब भी नशे बिका रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे के मुद्दे पर अकाली दल को बदनाम करने वाले आज चुप क्यों हैं? अकाली नेताओं ने कहा कि मतदान से पहले कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पवित्र गुटका साहिब को हाथ में पकड़कर चार हफ़्तों में पंजाब में से नशा ख़त्म करने की कसम ली थी , परन्तु अभी तक इस पर अमल नहीं हुआ है। पंजाब में एक महीने के अंदर नशे के कारण 70 नौजवान अपनी जान गंवा चुके हैं और इस सबका ज़िम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मतदान से पहले लोगों के साथ झूठे वायदे किये थे, जिस कारण उनको वोटरों से माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर कुलवंत सिंह मन्नण, पवन कुमार टीनू, एचएस वालिया के इलावा अन्य नेता उपस्थित थे।