कठुआ दुष्कर्म मामला : अदालत में एक कथित दोषी ने क्राइम ब्रांच पर मारपीट के लगाये  आरोप 

पठानकोट, 02 जुलाई - (चौहान, अशीष शर्मा) - छुट्टियों के बाद आज पठानकोट के ज़िला और सेशन कोर्ट में कठुआ दुष्कर्म और हत्या मामले की सुनवाई हुई। कथित आरोपी प्रवेश उर्फ मनू जिसने अदालत में दरख़ास्त दी थी, कि वह नाबालिग़ है। इस पर अदालत ने मनू का मेडिक्ल करवाने के आदेश दिए थे। इस बारे में जानकारी देते हुए मनू के वकील अंकुर शर्मा और वकील एके साहनी ने बताया कि क्राइम ब्रांच के एसएसपी रमेश जाला, जेल सुपरिटेंडेंट  और अन्य अधिकारी मनू को मेडिक्ल के लिए जम्मू लेकर गए थे और क्राइम ब्रांच के एसएसपी दफ़्तर ले जाकर मारपीट कर उससे जबरन बयान लिखवा लिया और दबाव डाला गया कि वह अदालत में झूठे बयान देकर बाकी दोषियों को फंसा दें। इस घटना को लेकर वकीलों ने एक दरख़ास्त प्रवेश की ओर से पठानकोट अदालत में दी और धारा 194, 196 के अधीन कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सभी कथित दोषी न्यायिक हिरासत में हैं और ऐसे में भी क्राइम ब्रांच के अधिकारी दोषियों की मारपीट कर रहे हैं और डरा- धमका कर केस को ओर दिशा देने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर अदालत अब 3 जुलाई को सुनवाई होगी।