नशों के खिलाफ ‘आप’ द्वारा ‘राजधानी’ में धरना

चंडीगढ़, 2 जुलाई (विक्रमजीत सिंह मान) : आज आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा नशों के खिलाफ राजधानी चंडीगढ़ में धरना दिया गया। ‘आप’ नेताओं द्वारा एम.एल. ए. होस्टल से मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च निकालने के उपरांत आप नेताओं को होस्टर के अंदर ही रोक दिया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के ओ.एस.डी. संदीप संधू ने धरने वाली जगह पर जाकर मांग-पत्र लेते हुए मुख्यमंत्री द्वारा कल दोपहर ढाई बजे ‘आप’ लीडरशिप के प्रतिनिधिमंडल के साथ नशों के मुद्दे पर बातचीत करने का निमंत्रण दिया। जिसे स्वीकार करते हुए ‘आप’ लीडरशिप ने धरना समाप्त कर दिया। पार्टी के सह प्रधान डा. बलबीर सिंह ने कहा कि कल की मुख्यमंत्री के साथ बैठक के उपरांत ही पार्टी नशों के विरुद्ध अगला कार्यक्रम तय करेगी। धरने के दौरान आप नेताओं ने नशों के कारण पंजाब में बनी बेहद गंभीर स्थिति पर काबू पाने के लिए हाईकोर्ट की निगरानी में जहां सीबीआई की निष्पक्ष जांच मांगी, वहीं नशा तस्करों में शामिल राजनीतिक, पुलिस अधिकारों व तस्करों पर तुरंत सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई। इस मौके सांसद भगवंत मान ने कहा कि नौजवान लड़के-लड़कियों को नशों की दलदल में इस कद्र धकेलने के ज़िम्मेदार अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया हैं, जिसे बचाने के लिए कैप्टन पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस मौके पर विरोधी पक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि इससे साबित हो गया है कि नशा माफियां में राजनीतिक मगरमच्छों के साथ-साथ थानेदार से लेकर डी.जी.पी तक के अधिकारी भी शामिल हैं। खैहरा ने कहा कि मोगा के एस.एस.पी. राजजीत सिंह सहित डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता व डी.डी.पी  सुरेश अरोड़ा को अविलम्ब उच्च पदों से हटाया जाए। खैहरा ने कहा कि अकाली दल द्वारा नशों के खिलाफ आज किए जा रहे पैदल मार्च को एक भद्दा मज़ाक ही कहा जा सकता है। राज्य  सह-प्रधान डा. बलबीर सिंह ने कहा कि कैप्टन पहाड़ों की अपेक्षा पंजाब के गांवों में जाए जहां उन्हें नशों से घर-घर शव देखने को मिल जाएंगे। सांसद  प्रो. साधु सिंह, विरोधी पक्ष के उप नेता सर्बजीत कौर माणुके, माझा जोन के प्रधान कुलदीप सिंह धालीवाल, यूथ विंग के इंचार्ज विधायक हेयर, यूथ विंग के प्रधान मनजिंदर सिंह सिद्धू, विधायकों में कंवर संधू, बीबी बलजिंदर कौर व अमन अरोड़ा ने भी इस मौके संबोधित करते हुए कैप्टन सरकार के साथ गत अकाली-भाजपा सरकार को भी नशो के लिए बर्बादी का ज़िम्मेवार बताया। इस मौके पर पार्टी विधायकों सहित ज़ोन प्रधान, इकाइयों के प्रधान, महासचिव, उप प्रधान व अन्य पदाधिकारी व वालंटियर शामिल थे।