बच्चें के जन्म पर दी जाएगी 21 हज़ार की वित्तीय सहायता : सिद्धू

एस. ए. एस. नगर, 2 जुलाई (के. एस. राणा):पंजाब लेबर वैलफेयर बोर्ड द्वारा उद्योगिक स्त्री किर्ती को बच्चे के जन्म समय 21 हज़ार रुपए की राशि वित्तीय सहायता के रूप में दी जाएगी। इन विचारों का प्रगटावा पशु पालन व किरत मंत्री पंजाब बलबीर सिंह सिद्धू ने लाईव स्टाक कंप्लैक्स सैक्टर-68 मोहाली में पंजाब लेबर वैल्फेयर बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए किया। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा विभिन्न स्कीमों अंतर्गत 491 उद्योगिक कर्मियों को 14 करोड़ 76 लाख 6 हज़ार रुपए का लाभ दिया गया है। इस मौके उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि बोर्ड की सभी आडिट रिपोर्टें अगले वर्ष 31 मार्च तक मुकम्मल हो जानी चाहिए। सिद्धू ने बताया कि बोर्ड द्वारा उद्योगिक किर्तियों की लड़कियों के विवाह के लिए शगुन स्कीम अंतर्गत 31 हज़ार रुपए, जिनमें 20 हज़ार विवाह से तीन महीने पहले व 11 हज़ार रुपए विवाह के बाद दिए जाएगें। उन्होनें बताया कि एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक उद्योगिक किर्तियों को शगुन स्कीम, एक्सग्रेशिया स्कीम, एलटीसी, जनरल सर्जरी, संस्कार, विवाह, टैलीविजन, फरिज्ज आदि के लिए लोन देने जैसी स्कीमों का लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि उद्योगिक कर्मियों के बच्चों को 6वीं से हायर कक्षाओं की पढ़ाई के लिए वार्षिक वजीफा दिया जाता है व अब पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के बच्चों को भी वार्षिक वज़ीफे का लाभ दिया जाएगा। सिद्धू ने कहा कि श्रमिकों की दुर्घटना में मौत होने पर एवं पूर्ण अपंग होने की सूर्त में 2 लाख रुपए, प्राकृतिक मौत पर 1.50 लाख व आंशिक अपंगता के लिए हर एक प्रतिशत अपंगता के लिए 2 हज़ार रुपए एक्सग्रेशिया स्कीम अंतर्गत दिए जाते हैं। किर्तियों व उनके आशरितों के लिए जनरल जर्सरी के लिए 20 हज़ार व खतरनाक बीमारियों जैसे कि कैंसर, गुर्दे बदलने, दिल की सर्जरी आदि के लिए 1 लाख रुपए दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में उद्योगिक किर्तियों का विशेष योगदान है एवं उनकी मुश्किलों के हल के लिए सरकार लगातार कार्य रही है। बैठक में प्रमुख्य सचिव किरत विभाग पंजाब संजय कुमार, किरत कमिश्नर पंजाब तेजिंद्र सिंह धालीवाल, राजसी सचिव हरकेश चंद शर्मा मच्छीकलां, पंजाब लेबर वैलफेयर बोर्ड के डिप्टी सचिव एसएस बांडी, बोर्ड के सदस्य तेजिंद्र सिंह महिंद्रा समेत किरत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।