रोज़गार पैदा हो रहे हैं सिर्फ़ आंकड़ों में कमी के कारण बना मुद्दा - मोदी

नई दिल्ली, 03 जुलाई - भारतीय अर्थव्यवस्था में रोज़गार न बढ़ने की आलोचना को ख़ारिज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर राज्य दर राज्य अच्छी संख्या में नौकरियां पैदा हो रही हैं तो यह कैसे संभव है कि केंद्र बेरोजगारी पैदा कर सकता है? प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रोज़गार को लेकर आंकड़ों में कमी के कारण यह मुद्दा बना हुआ है। अर्थव्यवस्था के प्रबंध को लेकर अपनी सरकार के तौर तरीकों का पूरी मज़बूती के साथ बचाव करते हुए मोदी ने कहा कि पिछली सरकार में अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री और प्रसिद्ध वित्त मंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को बहुत ही ख़राब हालत में छोड़ा था, जिसे हमारी सरकार ने उबारा है। उन्होंने कहा कि भारत अब दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है। साथ ही पीएम ने कहा कि बैंकों की समस्याओं को वर्ष 2014 में ही चिन्हित कर लिया गया था।