हरीके झील से कलाली बूटी निकालने के लिए विदेशी मशीन का प्रयोग 

हरीके पत्तन, 03 जुलाई - (संजीव कुंद्रा) - प्रवासी पक्षियों के स्वर्ग के तौर पर जानी जाती विश्व प्रसिद्ध हरीके झील जोकि कलाली बूटी की समस्या से कई दशकों से जूझ रही है और झील की सुंदरता पर ग्रहण बनी इस बूटी को निकालने के लिए इंग्लैंड से लाई गई अलग तरह की मशीन आज हरीके झील में प्रयोग के लिए लाई जा रही है। आधिकारियों के मुताबिक इसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ है। यह मशीन जितनी मर्ज़ी पानी की गहराई हो, उसमें से बूटी, सरकंडा आदि को बाहर निकाल देगी।