जल्द से जल्द काटी जाए नशे की सप्लाई लाईन : शशिकांत


जालन्धर, 3 जुलाई (शिव): पूर्व पुलिस प्रमुख (जेल) पंजाब में नशों की बढ़ रही समस्या को लेकर पंजाब पुलिस के पूर्व पुलिस प्रमुख शशिकांत ने कहा कि इस समय राज्य में जिस तरह नशे से पीड़ित नौजवानों की मौतों का मामला सामने आया है और उसके लिए सरकार को चाहिए कि नशे की सप्लाई लाईन काटने का काम तुरंत प्रभाव से किया जाए क्योंकि अभी भी जम्मू-कश्मीर के कुछ कमज़ोर प्वाइंटों से नशों की आवक हो रही है, बल्कि देश में ही बर्मा व अन्य देशों के रास्ते कैमीकल नशे भी भारत आ रहे हैं। जालन्धर आए शशिकांत ने बातचीत करते हुए कहा कि चाहे पंजाब कैबिनेट ने नशा तस्करों को फांसी की सज़ा देने के प्रस्ताव को स्वीकृति देने का काम किया है परंतु इसलिए पहले केन्द्र द्वारा आईपीसी में शोध करने के अलावा इस बारे संसद में भी पास करवाना ज़रूरी होगा जिससे अभी इस कार्रवाई को बहुत समय लग सकता है परंतु इस समय राज्य में सरकार द्वारा नशे की सप्लाई लाइन का काटना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य में पहले 25000 के करीब इस मामले में केस दर्ज करने की बात कही गई थी परंतु इसके बावजूद नशे की सप्लाई नहीं रुकी है बल्कि इसकी सप्लाई में भारी तेज़ी से वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुंछ व उरी सैक्टर के कमज़ोर ट्रांजिट प्वाइंट हैं जिनसे नशों की खेप आ रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कैमीकल नशे तैयार करने वाले लोगों को काबू किए बिना इस बुराई को खत्म नहीं किया जा सकता। 
एक सवाल के पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस समय अर्द्धसैनिक बलों के पास नशा तस्करों की सूचियां उपलब्ध हैं और इस समय राज्य में नशा तस्करों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान शुरू करने की ज़रूरत है।