बुराड़ी परिवार मृत्यु : पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की, तीसरा रजिस्टर बरामद


नई दिल्ली, 3 जुलाई (भाषा) : दिल्ली पुलिस ने एक परिवार के 11 सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के सिलसिले में उसके 20 रिश्तेदारों से पूछताछ की है और जांच में मनोचिकित्सक की सहायता ली जा सकती है। पुलिस ने किसी स्वयंभू बाबा की संलिप्तता से इनकार किया है। पुलिस ने एक तीसरा रजिस्टर बरामद किया है जिसके नोट््स ‘मोक्ष’ ‘शून्य’ और ‘भगवान को रिझाने’ के बारे में है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने परिवार के बड़े बेटे समेत 20 रिश्तेदारों से पूछताछ की है। पुलिस ने मामले में किसी स्वयंभू बाबा की संलिप्तता से इनकार किया है और पुलिस इस मामले के ‘‘साझा मनोविकृति’’ के आधार पर भी जांच कर रही है। इस बीच अपराध शाखा की टीम ने आज फिर मौके का निरीक्षण किया और टीम को एक रजिस्टर मिला जिसमें 2011 से प्रविष्टियां है।