सोनालीका ने बनाया रिकॉर्ड एक तिमाही में 30,001 यूनिट बिक्री

नई दिल्ली, 4 जुलाई (अ.स.):  भारत का सबसे युवा और 4 देशों में नंबर 1 ट्रैक्टर ब्रांड, इंटरनैशनल ट्रैक्टर लिमिटेड (आई.टी.एल.), जिसने होशियारपुर में विश्व का नंबर 1 और सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड ट्रैक्टर मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का निर्माण किया है, क्यू1 में 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 30,001 ट्रैक्टर्स की तिमाही बिक्री कर अब तक की सबसे अधिक बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। जून 18 में, कंपनी ने पिछले वर्ष की समान अवधि में 9,286 यूनिट की तुलना में 12,286 यूनिट की बिक्री करके कुल 32.3 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की। इस वृद्धि पर टिप्पणी करते हुए, सोनालीका आई.टी.एल के कार्यकारी निदेशक श्री रमन मित्तल ने कहा, ‘मॉनसून ने पूरे देश को अपनी सामान्य शुरुआत की तिथि से पहले अच्छी तरह से कवर किया है, जो सकारात्मक भावनाओं को दर्शाता है। इससे आने वाले महीनों में ट्रैक्टरों की मांग बढ़नी चाहिए। हमने पहली तिमाही में अब तक की सबसे अधिक बिक्री की है और इसी तरह की कड़ी चुनौतियों को हासिल करने के लक्ष्य को जारी रखा है।