मुख्य सचिव ने रद्द किया केजरीवाल का आदेश

नई दिल्ली, 05 जुलाई - दिल्ली पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पकड़ मज़बूत होने के बाद अब अफसरों के तबादले को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। केजरीवाल सरकार ने कहा कि वह अफसरों का ट्रांसफर करेगी। इसको लेकर एक आदेश भी पास किया गया था, परन्तु सर्विसिज विभाग ने इसको मानने से इन्कार कर दिया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मुख्य सचिव ने इस संबंधित फाइलें वापिस कर दीं हैं। सर्विसिज विभाग का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में अगस्त 2016 में जारी उस नोटिफिकेशन को रद्द नहीं किया गया, जिसमें ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार उप-राज्यपाल या मुख्य सचिव के पास है।