स्टाफ को बंधक बनाकर नशा छुड़ाओ केन्द्र से 8 मरीज़ फरार

कोट ईसे खां, 5 जुलाई (अ.स.): राज्य अन्दर नशे की समाप्ति संबंधी चिंतित नौजवानों, संगठनों द्वारा पहल कदमी करते हुए विरोध जता कर ‘मरो या विरोध करो’ के नारे के नीचे काला सप्ताह मनाया जा रहा है और दूसरी तरफ पंजाब सरकार द्वारा नशे की रोकथाम संबंधी बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं परन्तु इस सबके बावजूद सरकार के दावों प्रति ज़मीनी स्तर पर कुछ और नज़र आ रहा है। सरकार के्द्र और पंजाब की सरप्रस्ती में राज्य में चल रहे मोगा ज़िले के नशा छुड़ाऊ केन्द्र जनेर में गत रात्रि 9.30 बजे के करीब सैंटर में भर्ती 8 मरीज़ संबंधित स्टाफ को ही बंद करके आप फरार हो गए। यह घटना घटित होते ही संबंधित स्टाफ में अफरा-तफरी पड़ गई और फरार नौजवानों के परिवार वालों को सूचित करने के बावजूद नौजवानों की जानकारी नहीं मिल रही। फरार नौजवानों में से 2 नौजवान गांव धर्म सिंह वाला से संबंधित थे। जिनमें से 1 नौजवान सतनाम सिंह को गांव के नौजवानों ने ही बड़ी मुश्किल से ढूंढ कर प्रात: समय नशा छुड़ाऊ केन्द्र में वापिस लाए। वापिस लाए नौजवान सतनाम सिंह को भागने का कारण पूछा गया तो उसका कहना था कि दाखिल करते समय उसको कहा गया था कि नशे की कमी से बचने के लिए योग्य दवाइयां दी जाएंगी और खेल किटें देकर खेलने का समय और अन्य तरीकों के साथ नशा छुड़ा दिया जाएगा परन्तु भर्ती करने के बाद दर्द निवारक या आम गोलियां ही दी जा रही थीं। नौजवान को सैंटर में वापिस लाने वाले गांव वासियों ने भी रोष प्रकट करते हुए कहा कि सैंटर में थोड़े-बहुत आम स्टाफ के अलावा कोई सीनियर मैडीकल डाक्टर नहीं है और न ही मरीज़ों को नशे की आदत छुड़ाने के लिए दवाई दी जा रही है। मामले संबंधी जब स्टाफ के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने माना कि सैंटर में भर्ती होने वाले मरीज़ों के लिए फिलहाल नशे की लत छुड़ाने वाली दवाई फिलहाल उपलब्ध नहीं है। स्टाफ का यही कहना था पूरे प्रबंधों के लिए हमारे द्वारा उच्च अधिकारियों को लिखित रूप में दिया हुआ है। विश्वसनीय सूत्रों से नशा छुड़ाऊ केन्द्र जनेर संबंधी अन्य जानकारी प्राप्त की गई तो पता लगा कि सैंटर का लाईसैंस रीन्यू करवाते समय तकनीकी गलती हुई थी जिसके बाद सैंटर में पूरी दवाई नहीं आ रही। फरार हुए मरीज़ों संबंधी जब स्टाफ को पुलिस रिपोर्ट करने के लिए कही गई थी तो मामला बढ़ता देख कर दोपहर समय इसकी लिखित जानकारी थाना कोट ईसे खां में स्टाफ द्वारा दी गई।