अब पंजाब में सरिंज भी डाक्टर की पर्ची पर ही मिलेगी

संगरूर, 5 जुलाई (धीरज पशौरिया) : पंजाब में पिछले कई दिनों से नशों कारण हो रही मौतों के कारण पंजाब के कोने-कोने में नशों के खिलाफ आवाज़ उठ रही है वहीं पंजाब सरकार को भी पूरी हरकत में आना पड़ रहा है। इस समय पंजाब के ज्यादा नशेड़ी विभिन्न किस्म के नशों को सरिंजों तहत टीके लगाकर ले रहे हैं। इसलिए राज्य में ज़िला मैजिस्ट्रेटों द्वारा धारा 144 तहत बिना डाक्टर की पर्ची से सरिंज बेचने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि नशेड़ी अपने नशों के प्रयोग के लिए सरिंज का प्रयोग करते हैं जिनकी खरीद वह कैमिस्टों से ही करते हैं। इसी दौरान संगरूर ज़िला कैमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव राजीव जैन ने बताया कि ज़िले की सभी कैमिस्ट एसोसिएशन को संदेश भेज दिए गए हैं कि वह हर कैमिस्ट को जागरूक करें कि सरिंज की बिक्री डाक्टर की पर्ची पर ही की जाए। ऐसे किसी भी व्यक्ति को सरिंज न बेची जाए जो इसका प्रयोग नशे के लिए ही कर सकता हो। कैमिस्ट एसोसिएशन संगरूर के अध्यक्ष प्रेम चंद गर्ग तथा सचिव पंकज गुप्ता ने कहा है कि एसोसिएशन नशों के पूरी तरह खिलाफ है। संगरूर का कोई भी कैमिस्ट ऐसे किसी भी व्यक्ति को सरिंज नहीं बेचेगा जो इसका प्रयोग नशों के लिए कर सकता हो।