मैक्सवेल के अर्द्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे को हराया

हरारे, 6 जुलाई (भाषा) : ग्लेन मैक्सवेल की 56 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टी 20 त्रिकोणीय श्रृंखला में आज यहां मेजबान जिम्बाब्वे को करीबी मुकाबले में पांच विकेट से हराया। जिम्बाब्वे ने सलामी बल्लेबाज सोलोमोन मीर के 63 रन से 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन बनाये जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 154 रन बनाकर हासिल कर लिया। मैक्सवेल ने टी 20 अंतरराष्ट्रीय में लगभग छह महीने बाद अर्धशतक लगाया। उन्होंने इससे पहले फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पिछला अर्धशतक लगाया था। मैक्सवेल ने मैच के 16 वें ओवर में  वेलिंगटन मसाकदजा (32 रन पर एक विकेट) की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 38 गेंद की पारी में पांच छक्के और एक चौका लगाया। उन्होंने ट्रेविस हेड (48) के साथ तीसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी कर जीत की नीव रखीं। इससे पहले जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को 26 रन तक पवेलियन भेज कर दबाव में ला दिया था। ब्लेसिंग मुजरबानी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 21 रन पर तीन विकेट लिये। जिम्बाब्वे ने टास जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन मीर के अलावा विकेटकीपर पीटर मूर (30) ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना कर सके। एंड्रयू टाई सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रहे। उन्होंने 28 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि बिली स्टेनलेक और जे रिचर्डसन को दो-दो विकेट मिले। ऑस्ट्रेलिया की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और रविवार को टूर्नामेंट के फाइनल में उसका सामना पाकिस्तान से होगा।