शेयर बाज़ार : उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 83 अंक बढ़कर बंद

मुंबई, 6 जुलाई (भाषा):  शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच आज सेंसेक्स 83 अंक चढ़कर 35,657.86 पर बंद हुआ। मुख्य रूप से वाहन, रीयल्टी , पूंजीगत सामान और ऊर्जा कंपनियों के शेयर लाभ में रहे।  ब्रोकरों के अनुसार मिले-जुले वैश्विक रुख के बीच खराब शेयरों में भाव- ताव से बाजार को फायदा मिला। अमेरिका और चीन के बीच शुल्कों को लेकर एक-दूसरे पर बराबरी से कार्रवाई किए जाने से निवेशकों ने व्यापार क्षेत्र के विकास पर नजर बनाए रखी और एशियाई बाजार भी उच्च स्तर पर रहे। बंबई शेयर बाज़ार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला था और दिन में नीचे में 35,532.21 अंक के निम्न स्तर पर पहुंच गया, लेकिन बाद में 35,799.71 अंक तक चढ़ने के बाद यह 83.31 अंक यानी 0.23त्न चढ़कर 35,657.86 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,735.05 अंक से 10,816.35 अंक के बीच रहा और अंत में 22.90 अंक यानी 0.21त्न चढ़कर 10,772.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी में इस सप्ताह कुल मिला कर क्रमश: 234.38 अंक और 58.35 अंक की साप्ताहिक बढ़त देखी गई। इसी बीच आरंभिक आंकड़ों के हिसाब से कल विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 159.37 करोड़ रुपये और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 296.97 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।