राणा के.पी. ने करवाया डोप टैस्ट

एस.ए.एस. नगर, 6 जुलाई (के.एस. राणा) : पंजाब सरकार द्वारा राज्य में से नशों को जड़ से खत्म करने की मुहिम अंतर्गत पंजाब विधानसभा अध्यक्ष राणा के.पी. सिंह ने भी आज यहां के सिविल अस्पताल में अपना डोप टैस्ट करवाया। उन्होंने चिंता प्रगट करते हुए कहा कि नशों की अलामत मौजूदा समय एक गंभीर समस्या बनी हुई है, लिहाजा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के प्रयासों द्वारा नशों का खात्मा करने के लिए प्रयास जारी है। उन्होंने समूह पंजाबियों को निमंत्रण देते हुए कहा कि इस बुराई को खत्म करने के लिए सभी वर्ग एक साथ प्रयास करें। उन्होंने कहा कि नौजवानों में जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ पाकिस्तान-भारत की पंजाब से लगती राष्ट्रीय सीमा पर भी चौकसी और मज़बूत करने की ज़रूरत है, क्योंकि सीमा पार से आ रहा नशा एक गंभीर चुनौती है। उन्होंने कहा कि नशों का प्रयोग किसी एक वर्ग, गु्रप एवं आयु वर्ग की समस्या नहीं एवं इसको दूर करने के लिए सांझे प्रयास करने पड़ेंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर हो रही कार्रवाई संबंधी कहा कि सभी पुलिस मुलाज़िमों व अधिकारियों को गलत कहना ठीक नहीं। राणा के.पी. सिंह ने कहा कि जिस प्रकार पंजाब पुलिस ने आंतकवाद विरुद्ध डटकर लड़ाई लड़ी व राज्य में शांति कायम करने में अहम भूमिका निभाई, उसी तरह उम्मीद है कि नशों विरुद्ध भी पंजाब पुलिस अच्छा काम करते हुए सार्थक परिणाम निकालने में कामयाब होगी। उन्होंने समूह सियासी पार्टियों को पार्टीबाज़ी से ऊपर उठकर नशों विरुद्ध जंग लड़ने की सलाह देते हुए कहा कि इस समस्या पर काबू पाना किसी एक नेता व पार्टी के बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि नशेड़ियों से अच्छा व्यवहार करके उनको नशे छोड़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए, न कि उनका सामाजिक बाईकाट करना चाहिए, क्योंकि अगर शरीर का कोई अंग घायल हो जाता है तो हम उसका उपचार करते है न कि उसको काट देते है। इस मौके उनके साथ भाजपा नेता कमलजीत सिंह चावला व अन्य उपस्थित थे।