पंजाब-इज़राइल जल संरक्षण और सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग पर सहमत

चंडीगढ़, 6 जुलाई (भाषा): पंजाब और इस्राइल आज जल संरक्षण और सुरक्षा के क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की संभावना का पता लगाने के बारे में आपस में सहमति जताई। इसके अलावा भारत का यह कृषि प्रधान राज्य कृषि एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में भी जल प्रबंध प्रौद्योगिकी के मामले में प्रसिद्ध पश्चिम एशिया के इस देश का सहयोग प्राप्त करने की पहल करेगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह और भारत में इस्राइल के राजदूत डेनियल केमॉन के बीच आज यहां नाश्ते पर हुई बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा की गई। दोनों ने पा रस्परिक हित के कुछ अन्य प्रमुख मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। इस्राइल के राजदूत मुख्यमंत्री के साथ शिष्टाचार के लिए मिलने आए थे। मुख्यमंत्री इस महीने के अंत में इस्राइल की यात्रा पर जा रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी यात्रा से पूर्व कुछ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है। इस यात्रा में भूजल संरक्षण पर पांच सदस्यीय मंत्रिमंडलीय उप समिति इजरायल की यात्रा करेगी। मुख्यमंत्री ने राजदूत को बताया कि प्रदेश में पानी की खपत को कम से कम करने के लिए कृषि विविधीकरण तथा बेकार पानी के इस्तेमाल के इस्राइल के तरीकों का अध्ययन करने के लिए एक मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण सहित सुरक्षा से जुड़े कुछ मुद्दों पर भी चर्चा हुई।