मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री के साथ की बैठक

नई दिल्ली, 6 जुलाई (वार्ता) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भूटान के प्रधानमंत्री दाशो छेरिंग तोब्गे से भेंट की और परस्पर समझ एवं सौहार्द में वृद्धि के मकसद से द्विपक्षीय मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने के बारे में चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हमारे रिश्तों की स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रधानमंत्री श्री तोब्गे का स्वागत किया। हमारे रिश्ते साझा दृष्टिकोण, अटूट विश्वास, सौहार्द एवं समझ पर आधारित हैं। दोनों देशों के संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं और दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच इस बैठक के बाद इन रिश्तों को आगे ले जाने में मदद मिलेगी। दोनों के बीच देश रक्षा, सुरक्षा एवं रणनीतिक सहयोग बढ़ाने के बारे में चर्चा हुई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी श्री तोब्गे से कल शाम मुलाकात की थी। सुबह उनकी ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह से भेंट हुई थी। शाम वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। वह कल सुबह  वित्त, रेलवे एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल से भेंट करने के बाद स्वदेश रवाना होंगे।