पार्टी के चुनाव चिन्ह पर ही  कांग्रेस लड़ेगी ज़िला परिषद् व पंचायत समिति चुनाव : जाखड़

मानसा/ बरेटा, 7 जुलाई (गुरचेत सिंह फत्तेवालिया, कृष्ण शर्मा): पंजाब प्रदेश कांग्रेस ज़िला परिषद व पंचायत समिति चुनाव पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी जबकि सरपंच व पंच का चुनाव पहले की तरह बिना निशान से लड़ा जाएगा। इस बात का प्रकटावा पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए किया। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव की तैयारियां के तौर पर पार्टी वर्करों से बैठकों की शुरूआत मानसा से की गई है, जो लगातार जारी रहेगी। जाखड़ ने कहा कि पंजाब में नशों की बुराई के लिए गत अकाली-भाजपा सरकार को दोषी ठहराते कहा कि उनके राज में तो लड़कियां भी नशों की बुरी आदत का शिकार हो गईं थीं, इस लिए सुखबीर सिंह बादल व हरसिमरत कौर बादल को पंजाब के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। नशा तस्करों संबंधी पूछे गए स्वाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी भी नशे के सौदागर को बख्शा नहीं जायेगा चाहे वह कितना ही बड़ा क्यों न हो। डोप टैस्टों संबंधी जाखड़ ने कहा कि वह अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल, ‘आप’ पंजाब के प्रधान भगवंत मान के साथ डोप टैस्ट करवाने के लिए तैयार हैं। पंजाब कांग्रेस मामलों के इंचार्ज आशा कुमारी ने कहा कि कुल हिंद कांग्रेस प्रधान राहुल गांधी के आदेश पर वर्कर बैठकों की शुरूआत की गई है। इस दौरान जहां वर्करों की मुश्किलों को सुना जायेगा वहीं उन से चुनाव संबंधी सुझाव भी लिए जायेंगे। जब उनको पूछा गया कि वर्कर गिला करते हैं कि चुनाव समय उनको याद कर लिया जाता है जबकि चेयरमैनी व अन्य पद देने समय उनको भुला दिया जाता है, तो उन्होंने कहा कि पार्टी वर्करों को जल्द ही चेयरमैनी व अन्य पदों से निवाजा जायेगा। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रभारी पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि किसानों को मंडियों में अपनी फसल के साथ भटकने नहीं दिया जाएगा जबकि इससे पहले 10 वर्ष शासन कर चुकी अकाली भाजपा सरकार के शासन में किसान विरोधी नीतियों के कारण किसान आत्महत्याओं के मार्ग पर पड़ चुके थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजीतइंदर सिंह मोफर, ज़िला अध्यक्ष बिकरम सिंह मोफर, कांग्रेसी नेता मनोज बाला, गुरप्रीत कौर गागोवाल, राम सिंह सरदूलगढ़, बुढलाडा क्षेत्र सेवादार बीबी रणजीत कौर भट्टी, मानसा की क्षेत्रीय प्रभारी डा. मनोज बाला, पूर्व डिप्टी स्पीकर पंजाब जसवंत सिंह, आल इंडिया कांग्रेस के सचिव कुलवंत राय सिंगला, ब्लाक अध्यक्ष मनजीत झलबूटी, जगदेव सिंह जलवेड़ा, शहरी प्रधान कांग्रेस आई मेहर सिंह खन्ना आदि मौजूद थे।